लखनऊ के महोना में हॉस्पिटल कर्मियों और ग्रामीणों में मारपीट के बाद हंगामा,पथराव
लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में महोना में पथराव
UTTAR PRADESH
8:11 AM, May 1, 2025
Share:


महोना में हॉस्पिटल के बाहर पुलिस टीम जांच में जुटी सौ0 RExpress
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र की महोना नगर पंचायत स्थित निजी हॉस्पिटल में कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गया। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण हॉस्पिटल के सामने जमा हो गए तो आरोप है कर्मियों ने ग्रामीणों पर पथराव कर जिसमें तीन लोग घायल हो गए।
सामने आया जमीन का विवाद,कर्मी को निकालने पर हुई मारपीट
बताया जा रहा है हॉस्पिटल कर्मी शाहरुख को जमीनी विवाद के चलते हॉस्पिटल बिल्डिंग मालिक ने वहां से निकलवा दिया। जिसकी जानकारी के लिए उसका बड़ा भाई गया था। जहां इसी विवाद के चलते कर्मियों ने उसे पीट दिया। जिसमें वह घायल हो गया।
पिटाई से नाराज ग्रामीण पहुंचे हॉस्पिटल,कर्मियों ने किया पथराव
युवक की पिटाई की सूचना पर ग्रामीणों की बड़ी भीड़ निजी हॉस्पिटल के सामने जमा हो गई तो कर्मियों ने इकट्ठा ग्रामीणों पर पथराव कर दिया।जिसमें एक महिला सहित 4 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही इटौंजा पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल शांति है ।