Weather:मौसम ने बदली करवट मूसलाधार बारिश के चलते शहर में कई इलाकों में जलभराव
उत्तर प्रदेश/लखनऊ बृहस्पतिवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओ के साथ मुशलाधर बारिश हुई। जिससे शहर के कई इलाको मे जलभराव हो गया। सुबह के सम
लखनऊ
12:00 AM, Apr 10, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ बृहस्पतिवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओ के साथ मुशलाधर बारिश हुई। जिससे शहर के कई इलाको मे जलभराव हो गया। सुबह के समय पूरे शहर में अंधेरा छा गया। लोग अपने— अपने घरो मे सिमट कर रह गए। बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों में पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया था। निगम की टीम ने तत्परता दिखाते हुए इन पेड़ों को हटवाया और यातायात सुचारु कराया।
नगर निगम की टीम ने जलनिकासी और अवरुद्ध रास्तों को कर रहें साफ
गुरुवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर में कई इलाकों में जलभराव और अवरुद्ध रास्तों की स्थिति बन गई। हालात को देखते हुए नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सभी ZSO (ज़ोनल सैनिटरी ऑफिसर) को अपने-अपने क्षेत्र में एक्टिव रहने और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगर निगम की टीमें सुबह से ही फील्ड में उतर गईं और जलनिकासी के लिए कई जगहों पर कार्य शुरू कर दिया। नालियों की सफाई और पंपिंग मशीनों के जरिए पानी निकाला जा रहा है ताकि आम जनता को परेशानी न हो।
उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश और तेज रफ्तार हवा का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना जताई है।