Weather:यूपी मे तेज आंधी-पानी से तीन लोगो की मौत
उत्तर प्रदेश के कई जिलो मे देर रात हुई आंधी-पानी से हादसे हो गया है
up Ayodhya
7:36 AM, Apr 28, 2025
Share:


यूपी मे तेज आंधी-पानी (social image)
उत्तर प्रदेश/के कई जिलो मे देर रात हुई आंधी-पानी से हादसे हो गया है। जिसमे तीन लोगो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा अयोध्या और फतेहपुर मे हुआ है। वही कई जगहो पर तेज आंधी की वजह से पेड़ और सड़क किनारे लगे बिजली के तार टूट गए।
16 जिलों में हवा संग बूंदाबाँदी के आसार
मौसम विभाग ने 16 जिलो मे हवा संग बूंदाबांदी होनी की बात कही है। जबकी लगभग 12 तराई के में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग की माने से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता व निचले क्षोभमंडल में चक्रवती परीसंचरण के कारण मौसम बदला है।