पढने के लिए डांटा तो आठवीं छात्र ने फंदा लगा दे दी जान
बख्शी का तालाब एयरफोर्स रोड पर डेयरी संचालक अमित शुक्ला ने बताया कि,बुधवार की शाम वह खेल रहा था। जिसको लेकर परिवार में किसी ने डांटा की पढाई करों जाकर।
UTTAR PRADESH
4:13 PM, May 7, 2025
Share:


ग्राफिक्स
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में मामपुर गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर सुरम्य शुक्ला ने बुधवार की शाम को लगभग छह बजे अपने घर में फंदा लगा लिया। परिजन उसे नीचे उतारकर रामसागर मिश्र हॉस्प्टिल पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
डेयरी संचालक का है इकलौता बेटा
बख्शी का तालाब एयरफोर्स रोड पर डेयरी संचालक अमित शुक्ला ने बताया कि,बुधवार की शाम वह खेल रहा था। जिसको लेकर परिवार में किसी ने डांटा की पढाई करों जाकर। इसके बाद सुरम्य ने कमरे में खुद को बंद करके अन्दर दुप्पटे के सहारे पंखे फंदा लगा लिया। कुछ देरबाद जब खोज हुई तो न पाकर कमरें में देखा गया। जहां पर उसे लटका पाया गया।
मोबाइल की छत से बच्चे बिगड रहे है
सुप्रसिद्व मनोचिकित्सक डॉ जे पी कहते है कि,छोटी उमर में बच्चों में इस प्रकार के व्यवहार आना डॉटने पर उग्र हो जाना हिंसक व्यवहार करना। इन सबका कारण छोटी उम्र में मोबाइल की लत लगना है। बच्चों को मोबाइल से कैसे दूर रखा जाए यह मांता पिता को सोंचना होगा।