28 दिसंबर से अमीनाबाद होलसेल दवा मार्केट में शीतकालीन अवकाश
लखनऊ के अमीनाबाद स्थित प्रसिद्ध होलसेल दवा मार्केट (दवा बाजार) में इस वर्ष भी पारंपरिक शीतकालीन पारिवारिक अवकाश घोषित किया गया है।यह अवकाश वर्षों से चली आ रही एक पुरानी परंपरा है, जिसके तहत व्यापारी साल के अंतिम दिनों में अपनी दुकानों को बंद रखकर परिवार के साथ समय बिताते हैं।
lucknow
5:13 PM, Dec 27, 2025
Share:


PHOTO BY - GOOGLE
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के अमीनाबाद स्थित प्रसिद्ध होलसेल दवा मार्केट (दवा बाजार) में इस वर्ष भी पारंपरिक शीतकालीन पारिवारिक अवकाश घोषित किया गया है।यह अवकाश वर्षों से चली आ रही एक पुरानी परंपरा है, जिसके तहत व्यापारी साल के अंतिम दिनों में अपनी दुकानों को बंद रखकर परिवार के साथ समय बिताते हैं। थोक बाजार बंद रहने के दौरान भी इमरजेंसी सेवाओं और फुटकर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर पर कुछ व्यवस्थाएं की जाती हैं। ताकि मरीजों को भारी किल्लत का सामना न करना पड़े।
लखनऊ के पदाधिकारियों ने बताया कि
लखनऊ के पदाधिकारियों ने बताया कि , अवकाश अवधि के दौरान मार्केट की सुरक्षा को लेकर संगठन द्वारा जिला प्रशासन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय किया गया है। इसके साथ ही अमीनाबाद के प्रभारी निरीक्षक सुनील आज़ाद से मुलाकात कर अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था एवं नियमित गश्त बढ़ाने का अनुरोध किया गया, जिस पर पुलिस प्रशासन ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
पारिवारिक अवकाश के दौरान अमीनाबाद होलसेल दवा मार्केट बंद
समिति ने स्पष्ट किया कि, पारिवारिक अवकाश के दौरान अमीनाबाद होलसेल दवा मार्केट बंद रहेगा, लेकिन इसके अतिरिक्त लखनऊ जनपद की सभी रिटेल दवा दुकानें, डिस्ट्रीब्यूटर, कंपनी डिपो, सी एंड एफ, नर्सिंग होम तथा अस्पतालों से जुड़े मेडिकल स्टोर सामान्य रूप से खुले रहेंगे। इससे आम नागरिकों को दवाओं की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
दवा विक्रेता समिति ने व्यापारियों से अपील की
दवा विक्रेता समिति ने व्यापारियों से अपील की है कि, अवकाश से पूर्व अपने प्रतिष्ठानों एवं गोदामों में बिजली से संबंधित उपकरणों की जांच तथा शटर व ताले की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।समिति पदाधिकारियों ने सभी दवा व्यापारियों एवं आमजन को आगामी नववर्ष 2026 की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नया वर्ष सभी के लिए सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए।

