अबॉर्शन के बाद महिला की मौत पर हंगामा प्रदर्शन,लखनऊ सैरपुर में जानकीपुरम हॉस्पिटल की घटना
निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर का कारनामा
UTTAR PRADESH
2:03 PM, Apr 29, 2025
Share:


हॉस्पिटल के सामने महिला का शव रखकर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में स्थित जानकीपुरम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 वर्षीय महिला रंजना की मौत हो गई। परिजनों ने शव को हॉस्पिटल के सामने रखकर हंगामा काटा और पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
गर्भस्थ शिशु की पेट मौत पर आई थी महिला
सैरपुर के बाैरुमऊ गांव की रहने वाली 30 वर्षीय रंजना को उसके पति दीपचंद्र जानकीपुरम हॉस्पिटल शनिवार को लिए थे। महिला के पेट में उसके दो माह के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई थी। जिसके लिए उसका अबॉर्शन किया गया। सोमवार को उसकी हालत बिगड़ने पर राम सागर मिश्र हॉस्पिटल लाया गया। लेकिन यहां पर दर्द से परेशान होने पर फिर परिजन लेकर उसी हॉस्पिटल चले गए।
सोमवार को फिर हुआ अबोर्शन
पति दीपचंद्र और परिजनों का आरोप है कि सोमवार को फिर उसका अबॉर्शन किया गया। मंगलवार को महिला की तबियत फिर बिगड़ी तो उसे लेकर परिजन राम सागर मिश्र हॉस्पिटल आए। लेकिन यहां पहुंचते पहुंचते काफी देर हो चुकी थी। रंजना ने rsm पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
जानकीपुरम हॉस्पिटल के सामने शव रखकर प्रदर्शन
परिजनों ने हॉस्पिटल संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए रंजना का शव हॉस्पिटल के सामने रखकर खूब हंगामा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर सैरपुर पुलिस पहुंची। पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की गई है ml।