देश की एकता को कमज़ोर करने के लिए गलत खबरे चलाई जा रही है , किरेन रिजिजु
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रेजिजु ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बीच कुछ फेक खबरे अगर चलाई जा रही है। तो लोगो को उससे बचना चाहिए। क्यो कि फेक खबर देश से हो या फिर बाहर से उस पर कोई तो उसकी प्रामाणिक पर विश्वास करना मुश्किल होगा।
NEW
10:05 AM, May 9, 2025
Share:


मंत्री किरेन रेजिजु की लोगो से अपील(social image)
उत्तर प्रदेश/ नई दिल्ली अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रेजिजु ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बीच कुछ फेक खबरे अगर चलाई जा रही है। तो लोगो को उससे बचना चाहिए। क्यो कि फेक खबर देश से हो या फिर बाहर से किसी के लिए भी उसकी प्रामाणिक पर विश्वास करना मुश्किल होगा।
लोगो से फेक न्यूज से बचने की अपील
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रेजिजु ने लोगो से फेक न्यूज से बचने की अपील की है। उन्होने कहा कि गलत खबरो से हमे सावधान रहना है।