अडानी से बिजली खरीदेगी योगी सरकार , 5.383 रुपया प्रति यूनिट बिजली की खरीद से 25 साल में 2958 करोड़ फायदा
त्तर प्रदेश/लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी 2025-26 को मंजूरी दी गई। साथ ही यूपी अडानी पावर लिमिटेड से 5.383 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगा जिससे 25 साल में 2958 करोड़ रुपये की बचत होगी।
UTTATR PRADESH
8:25 AM, May 6, 2025
Share:


अडानी पावर लिमिटेड से बिजली खरीदेगी योगी सरकार(social image)
UP Cabinet Meeting उत्तर प्रदेश/लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी 2025-26 को मंजूरी दी गई। साथ ही यूपी अडानी पावर लिमिटेड से 5.383 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगा जिससे 25 साल में 2958 करोड़ रुपये की बचत होगी।
कैबिनेट मीटिंग में 11 अहम प्रस्तावों को मंजूरी
बैठक की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया किकैबिन मीटिंग में 11 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।कैबिनेट ने राज्य कर्मचारियों की स्थानांतरण पॉलिसी 2025-26 का अनुमोदन कर दिया है। इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में अडानी पावर लिमिटेड से बिजली खरीदने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गयी है।
कैबिनेट के 11 अहम फैसले इस प्रकार हैं
1. हर जिले में स्मार्ट पार्किंग
2. बस अड्डा नीति-2025 को मंजूरी
3. (अन्य 9 प्रस्तावों का विवरण आने पर जोड़ा जा सकता है)
इस बैठक के दौरान एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव रखे गए, जिनमें से 11 पर सहमति बनी। ये सभी फैसले प्रदेश के आधारभूत ढांचे और परिवहन व्यवस्था को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने की दिशा में अहम कदम माने जा रहे हैं।