लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में युवक की बेरहमी से हत्या
लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि, अज्ञात बदमाशों ने युवक का चेहरा कूचकर हत्या करने के बाद शव को मऊ नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। उसके बाद वह वहां से मौके से फरार हो गए।
lucknow
3:30 PM, Dec 30, 2025
Share:


लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में युवक की बेरहमी से हत्या सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि, अज्ञात बदमाशों ने युवक का चेहरा कूचकर हत्या करने के बाद शव को मऊ नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। उसके बाद वह वहां से मौके से फरार हो गए।
मौके पर एसीपी सहित मोहनलालगंज के प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगो ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। उसके बाद सूचना मिलते ही एसीपी सहित मोहनलालगंज के प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया है कि, मृतक की पहचान अभी तक सामने नही आयी है। लेकिन पुलिस के द्वारा युवक शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
परिजनो ने मौके पर पहुचंकर की युवक की पहचान
पुलिस की जाचं के अनुसार मृतक युवक की पहचान मोहनलालगंज के मऊ गांव से बीते सोमवार की शाम से लापता अलमाज सिद्दीकी के रूप में हुई है। सूत्रो के अनुसार परिजनो ने मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान की उसके बाद परिजनो के बीच कोहराम मच गया । परिजनो का रो—रोकर बुरा हाल हो गया है।

