लखनऊ के वजीरगंज इलाके में युवक ने किया सुसाइड,परिजनो के बीच हंगामा
लखनऊ के वजीरगंज इलाके में युवक के द्वारा सुसाइड करने की खबर उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,युवक का पैर टूट गया था ,जिससे वहां बेहद ही परेशान हो गया।इसी परेशानी को लेकर उसने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। इस मामले को लेकर हर ओर हडकंप मचा हुआ है। यह विषय लोगो के बीच तेजी से चर्चा में बना हुआ है। जिसको लेकर इलाके में सनसनी फैली हुई है।
lucknow
2:17 PM, Jan 3, 2026
Share:


sketch by- google
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के वजीरगंज इलाके में युवक के द्वारा सुसाइड करने की खबर उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,युवक का पैर टूट गया था ,जिससे वहां बेहद ही परेशान हो गया।इसी परेशानी को लेकर उसने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। इस मामले को लेकर हर ओर हडकंप मचा हुआ है। यह विषय लोगो के बीच तेजी से चर्चा में बना हुआ है। जिसको लेकर इलाके में सनसनी फैली हुई है।
भाई शंकर के द्वारा दी गई जानकारी
मृतक की पहचान 24 वर्षीय विशाल कश्यप वजीरगंज स्थित शनि देव मंदिर राणा प्रताप मार्ग का रहने वाले के रूप में हुई है।भाई शंकर ने बताया कि,उनका भाई के डेढ़ माह पहले मजदूरी करते समय दूसरी मंजिल से गिर कर दाहिने पैर का पंजा टूट गया था। जिसकी वजह से उनका भाई काफी परेशान था घर का खर्च चलाने एवं इलाज के लिए वह में नाव चला रहा था।
पुलिस मामले कीे जांच में जुटी
पुलिस को जब घटना की जानकारी हुई,तब पुलिस मौके पर मौजूद हुई। पुलिस ने वहं पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया। पुलिस की जानकारी के अनुसार,उनके मां पिता की मौत हो चुकी है जिसमें से वह अलग रहता है वही उसका भाई विशाल, एक बहन व एक भाई मूक बधिर भाई साथ रहते हैं। परिजनो को रो— रोकर बुरा हाल हो गया है। इस मामले को लेकर पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है।

