लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में रॉन्ग साइड के चलते युवक की मौत,ग्रामीणों में भारी आक्रोश
काकोरी थाना क्षेत्र के बड़ागांव अंडरपास के पास एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा गलत दिशा से आ रहे एक बड़े वाहन से हुआ। इस अंडरपास के पास लगातार हो रही दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय और ट्रैफिक पुलिस इन नियमों को तोड़ने वाले वाहनों पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है।
lucknow
1:15 PM, Dec 22, 2025
Share:


काकोरी क्षेत्र में सडक हादसे में एक युवक की मौत सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बड़ागांव अंडरपास के पास एक सड़क हादसा होने की घटना उजागर हुई है।लगातार क्षेत्र ने स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। बताया जा रहा है कि, गलत दिशा से आ रहे एक भारी वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई है। जिसको लेकर हडकंप मचा हुआ है। इस समय पड रही जोरदार ठंडी की वजह से कोहरे की वजह से भी बहुत ज्यादा हादसे में हो रहे है।
ट्रैफिक पुलिस हुई नाकाम
बताया जा रहा है कि, बड़ागांव अंडरपास के पास बड़े वाहन अक्सर समय और दूरी बचाने के चक्कर में रॉन्ग साइड से निकलते हैं। जो जानलेवा साबित हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि, स्थानीय और ट्रैफिक पुलिस इन नियमों को तोड़ने वाले वाहनों पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है। बार-बार हो रही मौतों के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने से ग्रामीणों में गहरा रोष है।
उचित कार्यवाही की मांग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि, रॉन्ग साइड से आने वाले वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं और इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन से इस समस्या पर ध्यान देने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
जोरदार टक्कर मारने के बाद चालक फरार
मृतक की पहचान 30 वर्षीय रोहित काकोरी के दोना गांव निवासी के रूप में सामने आयी है। मृतक के पिता शिवरतन के अनुसार, रोहित रोज की तरह एरा अस्पताल ड्यूटी जा रहा था। तभी सामने से गलत दिशा में आ रही बस ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर जब पुलिस को 112 पर कॉल करके सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मृतक के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि, पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है और हादसे की जांच की जा रही है।

