प्रसूता के इलाज में लापरवाही की शिकायत,छापेमारी पर स्वास्थ्य कर्मी मरीज लेकर भागे,लखनऊ के इटौंजा...
लखनऊ
(2:26 PM, Aug 26, 2025)
Share:
लखनऊ ब्यूरो । लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में स्थित निजी अस्पताल संचालक की लापरवाही का खामियांजा एक किसान को भुगतना पड़ा है। यहां पर प्रसूता सोनम के पति रिंकू का आरोप है की जच्चा बच्चा केंद्र संचालक और डॉक्टर की लापरवाही के चलते उसकी गर्भवती पत्नी की जान संकट में आ गई ।अस्पताल की मुंह मांगी कीमत उसने अदा किया इसके बावजूद भी अस्पताल संचालक एक से दूसरे हॉस्पिटल टहलाने रहे। काफी मुश्किलों के बाद उसकी पत्नी की जान बच सकती है ।इस मामले को लेकर के इटौंजा जच्चा बच्चा केंद्र संचालक के खिलाफ रिंकू ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की है।सीएमओ लखनऊ के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम जांच में जुटी है ।