लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में उजाडे जा रहे आम के बाग
LUCKNOW
(7:18 PM, Aug 28, 2025)
Share:
ब्यूरो रिपोर्ट। लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में अंधाधुंध वनों और उनके पेंडों की कटाई का असर पडना शुरु हो चुका है। पहले बेतहाशा गर्मी और फिर उसके बाद बारिश की लुकाछिपी,बादलों का उमड घुमड कर चले जाना और क्षेत्र के मुताबिक बारिश का ना होना। लेकिन फिर भी जिम्मेदारों की खामोशी बता रही है कि अभी उनका मन भरा नही है। न जाने कितने आम के बागों की बालि चढाई जाएगी।