लखनऊ के महिंगवा इलाके के गांव रायपुर बाबू में महिला के घर पर पथराव
LUCKNOW
(9:38 AM, Aug 30, 2025)
Share:
ब्यूरो रिपोर्ट।महिगवा थाना के रायपुर बाबू गांव की रहने वाली महिला सुभाषिनी ने गांव के लगभग छह लोगों पर मारपीट गाली गलौज और पथराव का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। पीडिता का आरोप है कि,एक पुरानी शिकायत पर बृहस्पतिवार को पुलिस जांच के लिए आयी थी। गांव से जैसे ही पुलिस जांचकर वापस गयी आरोपियों ने फिर से विवाद और मारपीट शुरु कर दिया। वह घर के अंदर चली गयी तो फिर पथराव शुरु कर दिया। पीडिता ने महिगवा पुलिस को शिकायतकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।