उत्तर प्रदेश/लखनऊ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से ठीक पहले क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा ना रखने मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी द्वारा ट्रोल करने पर अब लखनऊ के युवा क्रिकेटर भड़के चुके है। युवा क्रिकेटर का कहना है कि, मोहम्मद शमी वर्ल्ड क्लास बॉलर है और इस देश को काफी कुछ उन्होंने अपने करियर में दिया है। मोहम्मद शमी वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है। जिन्हे यह लोग ट्रोल कर रहे हैं उनसे हम जैसे युवा क्रिकेटर प्रेरणा लेते हैं, उन जैसा बनना चाहते हैं। हमारा मानना है कि भारतीय क्रिकेटर हम लोगों के प्रेरणा स्त्रोत है और चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से ठीक पहले इस तरह की चीज भारतीय खिलाड़ियों के मनोबल को तोड़ने का काम करेगी हमारी टीम फाइनल में है और ऐसे में हमें अपने खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा रखना है और उनको फाइनल के लिए चियर्स करना है।

क्या कहा था मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने?
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा था कि,”अनिवार्य कर्तव्यों में से एक है रोज़ा (उपवास) अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोज़ा नहीं रखता है, तो वह बड़ा गुनहगार है। उन्होने ये भी कहा था कि,भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ पी लिया। लोग उन्हें देख रहे थे। अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं। ऐसी हालत में उन्होंने रोजा नहीं रखा और पानी भी पी लिया। इससे लोगों में गलत संदेश जाता है।