Lucknow News :होली,रमजान,और ईट के मद्देनजर SHO वजीरगंज ने शांति समिति की बुलाई बैठक

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के वजीरगंज थाना परिसर में आगामी त्योहार होली, रमजान, 19वीं रमजान, 21वीं रमजान, नौरोज और ईद के मद्देनजर एसएचओ वजीरगंज ने शांति समिति की बैठक बुलाई। इस बैठक में क्षेत्र में होलिका रखने वाले लोग, मस्जिदों के मुतावली, संभ्रांत व्यक्ति, नागरिक सुरक्षा के लोग और व्यापार मंडल के सभी सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे। यह बैठक आगामी त्योहारों के दौरान शांति और अच्छा भाव बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

एसएचओ वजीरगंज की लोगो से अपील

बैठक में एसएचओ वजीरगंज ने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि, वे सभी अपने-अपने क्षेत्रों में शांति और अच्छा भाव बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि, पुलिस सभी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बैठक में उपस्थित लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए और शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।