उत्तर प्रदेश/लखनऊ बसपा सुप्रीमो मायावती वृहस्पतिवार को विधायक उमाशंकर के विपुल खंड आवास पहुंची और उनका कुशल क्षेम लिय। बता दे कि,उमाशंक सिंह कई दिनो से अस्वस्थ चल रहे है। बसपा सुप्रिमो ने ना केवल उमाशंकर का कुशल क्षेम लिया बल्कि उनके परे परिवार से मिली और उनका हालचाल जाना। बसपा सुप्रिमो ने परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाया।