उत्तर प्रदेश/लखनऊ के सैरपुर थाना पुलिस ने शादी समारोह के दौरान चोरी हुई रिवॉल्वर को बरामद कर लिया है। साथ मामले मे दो आरापियो को गिरफ्तार किया गया हैै। बता दे कि,पूर्व केंद्रिय मंत्री कौशल किशोर के बेटे की शादी का आयोजन एमआर मैरज लॉन मे था। शादी समारोह मे शामिल होने कौशल किशोर का भतीजा नन्द किशोर भी पहुंचा था। जहां उसकी लाइसेंसिंग रिवाल्वर चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत नन्द किशोर ने सैरपुर थाने मे दर्ज करवाई थी।
थाना प्रभारी के नेतृत्व मे सैर पुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सैरपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व मे चोरी हुई रिवाल्वर का ढूढने के लिए टीम लगातार काम कर रही थी। जिसमे दोपहर के समय करीब ढाई बजे हनुमान टेकरी के पास अराध्या सिटी कालोनी में दो संदिग्ध व्यक्तियो को देखा गया। पुलिस ने दोनो की जब तलाशी ली तो उनके पास से वो रिवॉल्वर बरामद हुई। साथ ही 06 ऄदद जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ हैै। दोनो आरोपिया के नाम सुरेद्र कुमार और दुसरे के नाम दिपांकर गौतम है।