उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब सैरपुर थाना क्षेत्र के अहलादपुर में रहने वाली 43 वर्षीय महिला सारिका श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है उन्होने छात्रों के हगामें और झगडे का विरोध किया जिसकी वजह से दबंग छात्रो ने उनकी तरफ फायर कर दिया गया। फायरिग मे निकली गोली सारिका के सीने को पार करती हुई निकल गयी। गोली की आवाज सुनकर लोगों ने जब आरोपियों को दौडाया तो वह फायरिग करते हुए फरार हो गए।
पुलिस बुलाने की धमकी देने पर मार दी गोली
वही मृतक सारिका के पति श्याम जी श्रीवास्तव का आरोप है कि घर के सामने झगड रहे स्टूडेट के गुटों को रोकने के लिए जब पुलिस बुलाने की धमकी दी तो आरोपियों ने दम्पति पर फायर कर दिया। गोली छत पर टहल रहे पत्नी सारिका श्रीवासतव के सीने को पारकर निकल गयी। उनको आनन फानन में पास के एक निजी हॉस्प्टिल से ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने सारिका को मृत घोषित कर दिया। श्याम जी श्रीवास्तव का आरोप है कि नायक हॉस्टल में आए दिन होने वाले लडाई झगडे की सूचना उसके मालिक को देते थे। लेकिन इस पर कभी मालिक ने ध्यान ही नही दिया।
मोहल्ले वाले भी रहते है परेशान
परिवार में पति श्याम जी श्रीवास्तव एक फार्मा( मैकलीअम) कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर है। बेटी महक बीकॉम की छात्रा है आदित्य बेटा 12th का छात्र है जबकी बेटा रूद्र 11वीे कक्षा में पढता है। श्याम जी श्रीवास्तव का ये भी आरोप है कि,आए दिन हॉस्टल के छात्र बबाल करते रहते है। जिससे मोहल्ले वाले भी काफी परेशान रहते है।