उत्तर प्रदेश/हरदोई में गोपामऊ से भाजपा विधायक श्यामप्रकाश का एक बयान इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की खूब चर्चा भी हो रही है। बता दे कि, विधायकहरियावां विकास खण्ड के मुरादपुर में आयोजित जनसभा गए थे और वही पर उन्हे ये बयान दिया था।
क्या कहा था विधायक श्यामप्रकाश ने ?
विधायक श्यामप्रकाश ने कहा था कि,केशव प्रसाद केवल मौर्या समाज के ही नही बल्कि लाखो लोगो के दिलो पर राज करने वाले नेता है। उन्होने आगे कहा कि,हम चाहते है कि,सीएम योगी दिल्ली चले जाए और केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश संभाले। उन्होने कहा कि,निश्चित जो मेरे मन मे आता है वो जरूर पूरा होता है।