उत्तर प्रदेश/लखनऊ महिगवा थाने के अंतर्गत मवई खन्नतारी गाँव में देर रात के अंधेरे में बिना परमिशन के बाबा साहब की मूर्ति ग्राम समाज की जमीन पर स्थापित कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन को इस बात का पता चला तो पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और प्रतिमा को हटाने के लिए ग्रामीणो से निवदेन किया। लेकिन उल्टा ग्रामीण पुलिस टीम पर उग्र हो गए। जिसके बाद टीम को मजबूरन वहां से वापस जाना पड़ा।

पुलिस की सयुक्त टीम पर पथराव
ठोड़ी देर बाद बीकेटी, इटौंजा, महिंगवा ,मड़ियांव पुलिस पीएसी,महिला थाना फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद टीम ने ग्रमीणो को वहां से हटाने के लिए बल का प्रयोग किया। तो ग्रामीणो ने फोर्स पर पथराव कर दिया। जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से पुलिस राउंड टियर गन का प्रयोग किया और पांच राउड फायर किया।

बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा विरोध प्रदर्शन में शामिल
इस विरोध प्रदर्शन्मे महिलाओ के साथ ही बुर्जुग और युवा भी शामिल है। भीड़ हटने मे प्रशासन की तमाम कोशिशे नाकाम साबित हो रही है। पथराव मे कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। तो वही कई ग्रामीणो को गंभीर चोट भी आई है। जिन्हे एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है।

हालात बेकाबू
सुबह से ही पुलिस फोर्स और ग्रामीणो के बीच चल रहे इस झड़प मे वहां के हालात अभी भी बेकाबू हो गए है। एक तरफ पुलिस की सयुक्त टीम है तो प्रतिमा को हटने का ठान चुकी है। तो वही दूसरी तरफ ग्रामीण है तो भीम रॉव अंबेडकर की प्रतिम घेरे बैठै है। प्रतिमा को वहां से टस से मस नही होने दे रहे।

बिना परमिशन,अवैध तरीके से की गई मूर्ति स्थापना
आरोप है कि बिना परमिशन और अवैध तरीके से भीम रॉव अंबेडकर की प्रतिमा को ग्राम समाज की जमीन पर स्थापित किया गया है। जहां प्रतिमा स्थापित की गई है उस जगह पहले बाजार और शादियों के आयोजन स्थल के रूप में उपयोग होती थी।

तीन दिन पहले ग्राम प्रधान के प्रस्ताव पर रखी गई थी अंबेडकर मूर्ति
आरोप है की तीन दिन पहले ही ग्राम प्रधान के प्रस्ताव पर इस अंबेडकर मूर्ति को ग्राम समाज की जमीन पर स्थापित किया गया था। जिसके बाद गांव के प्रधान प्रतिनिधि को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। अब इन पर भी कार्यवाई होगी।
दूसरे दिन भी हालात नाजुक
मवई खन्नतारी गांव मे अंबेडकर प्रतिमा रखने को लेकर लगातार दूसरे दिन भी बबाल जारी है। ग्रामीण हाथो मे डंडा बल्ली,ईट,पथर लिए तैनात है। पुलिस की आगे बढ़ने की हिम्मत नही हो रही है। हालात अभी भी नाजुक है। कुछ कहा नही जा सकता की कब क्या हो जाए?