Indiranagar News: इंदिरानगर में शेखर अस्पताल की अवैध तीन मंजिला को आवास विकास करेगा ध्वस्त

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। इंदिरा नगर में बने शेखर अस्पताल की तीन मंजिल को ध्वस्त किया जाएगा। आवास विकास परिषद अवैध रूप से छह मंजिला शेखर अस्पताल बना हुआ है। आवास विकास ने नोटिस जारी की है। हाईकोर्ट ने इकाइयों को स्थानांतरित करने के आदेश दिए है। जिसके बाद अब अस्पताल की तीन मंजिल को गिराया जाएगा।

लखनऊ में इंदिरानगर के बी ब्लाक में छह मंजिल का शेखर अस्पताल बना हुआ है। शेखर अस्पताल का 3 मंज़िला ही नक्शा पास हुआ था। जिसके बाद अवैध रूप से बनी तीन मंजिला को आवास विकास परिषद गिराएगा। शेखर अस्पताल के बाहर आवास विकास अधिकारियों ने नोटिस जारी कर दी है। हाईकोर्ट के मुताबिक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई 20 से 27 अगस्त तक प्रस्तावित और इकाइयों को स्थानांतरित करने के आदेश दिए है।