Raksha bandhan News:रक्षाबंधन पर भद्राकाल में भूलकर भी न बांधे राखी,जानिए कब से कब तक है राखी बांधने शुभ योग

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। लेकिन 19 अगस्त के दिन भद्रा भी है। भद्रा यानी वो समय जो किसी भी काम ​के लिए शुभ नही होता है। यानी की भद्रा के समय भाई की कलाई पर राखी बांधना भी शुभ नही। ऐसे में अब बहने ये जानना चाहती है कि,वो कौन सा शुभ समय है जब भाई को राखी बांधी जाए। ज्योतिष के अनुसार कल एक बजकर तीस मीनट के बाद भ्रदा खत्म हो जाएगा। इसके बाद शुभ मुहूर्त पूरे दोपहर और रात तक रहेगा। इस समय मे कभी भी बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती है।

आखिर क्यो भद्रा में भाई को राखी नही बांधी जाती है।

इसके पीछे बेहद ही दिलचस्प कहानी है। बताया जाता है कि,रावण की बहन शुर्पणखा ने रावण को भद्रा में ही राखी बांधी थी। जिससे रावण के पूरे कुल का नाश हो गया था। इसीलिए भद्रा में भाई को राखी नही बांधने की सलाह दी जाती है।