Eagle Mobile:ईगल मोबाइल से राजधानी मे लगेगी अपराधियो पर लगाम,लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की नई पहल

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने एक नई पहल शुरू की है। ताकि, पुलिस अपराधियो पर लगाम लगा सके। गौरतलब है कि लखनऊ मे अपराधियों की निगरानी के लिए ईगल मोबाइल का गठन किया गया है। पुलिस कमिश्नर अमरेंन्द्र कुमार सेंगर ने अपराधियों की निगरानी के लिए ईगल मोबाइल को हरी झंडी दिखा दी है।

51 थानों में 102 पुलिसकर्मी किए गए तैनात

ईगल मोबाइल घर — घर जाकर अपराधियों का सत्यापन करेगी। इसके लि ए51 थानों में 102 पुलिसकर्मी जिनमे पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल रैंक केपुलिसकर्मियो को तैनात किया जाएगा। ये सभी पुलिस कर्मी घर — घर जाकर अपराधियो का सत्यापन करेगे।

क्या है ये ईगल मोबाइल?

ईगल मोबाइल, लखनऊ पुलिस द्वारा स्थापित किया गया एक विशेष दस्ता है। जो अपराधियों पर नजर रखने और उनका डेटाबेस तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हर थाने से दो सिपाही चुने जाते हैं और उन्हें ईगल मोबाइल टीम में शामिल किया जाता है। ईगल मोबाइल टीम का काम अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखना, उनका डोजियर तैयार करना और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजना है।

DCP क्राइम को बनाया गया ईगल मोबाइल का नोडल अधिकारी

ईगल मोबाइल को अपने कामो की समीक्षा के लिए DCRB को डेली रिपोर्ट देनी होगी। ये रिपोर्ट हर रोज DCRB सही से पहुचे। इसकी जिम्मेदारी DCP क्राइम को दी गई है। जिन्हे ईगल मोबाइल का नोडल अधिकारी बनाया गया है।