उत्तर प्रदेश/लखनऊ के कपूरथला चौराहे के पास मंगलवार को बिना नंबर की तेज रफ्तार XUV की टक्कर से घायल सफाईकर्मी राहुल की शुक्रवार को मौत हो गई। जिसके बाद नाराज परिजन और अन्य सफाई कर्मी राहुल के शव को नगर निगम मुख्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन् कर रहे है।
मुआवजे की मांग के साथ ही आरोपी पर कार्यवाई की मांग
परिजनों ने कार सवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुआवजा की मांग की मांग की। परिजनों का कहना है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और उनके घर मे किसी एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की है।
सदमे मे परिवार
बाबूगंज निवासी राहुल के भाई मनीष ने बताया कि राहुल की 2024 को नीलू से शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी नीलू बेहोश हो गई। किसी तरह परिजनों ने पूरे परिवार ने संभाला। भाई बीमारी में भी नौकरी करने गया था। जिससे गंदगी नहीं रहे। इसके बाद भी नगर निगम और ठेकेदार ने इलाज तक में कोई मदद नहीं की।
अज्ञात कार चालक पर दर्ज मुकदमा
इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि भाई मनीष की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। कार चालक की तलाश की जा रही है।