Lucknow Crime News:बीकेटी इलाके के मौर्यानगर में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने गहने और नकदी उड़ाई

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ।बख्शी का तालाब। मौर्यानगर स्थित श्याम प्रताप सिहं के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 20 से 25 लाख रुप्ए के गहने और लगभग 30 हजार की नकदी चोरी कर लिया।पीड़ित ने घटना को लेकर पहले 112 पर सूचना दिया इसके बाद बख्शी का तालाब थाने पर लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।पीड़ित का आरोप है कि,बडे भाई का देहांत होने पर पूरा परिवार सीतापुर स्थित गांव गया था। सोमवार को जब वापस लौटा तो घर का ताला टूटा था और दो कमरों में अलमारी के लॉकर तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया।

बडे भाई के अंतिम संस्कार में परिवार गया था गांव

बीकेटी कस्बे में स्थित मौर्यानगर निवासी श्याम प्रताप संह ने बताया कि,बीते चार सितम्बर को उनके बड़े भाई रुद्र प्रताप का बीमारी के चलते देहान्त हो गया था।इस लिए पूरा परिवार अतिम संस्कार करने के लिए सीतापुर जनपद के अटरिया,बीरसिहंपुर नकरहा गए थे। सोमवार को जब सभी बख्शी का तालाब वापस लौट तो घर के मेन गेट का ताला टूटा था। एक नीचे ओर एक उपर के कमरों के ताले टूटे और उसमें रखी अलमारी और बक्से को तोड़कर चोरों ने उनकी मां ,भाभी के गहने चोरी कर लिए। गहने काफी पुराने थे जिनकी कीमत लगभग 20 से 25 लाख के आसपास होगी ।अलमारी में लगभग 30 हजार की नकदी भी चोरी हो गयी।

सीसी टीवी फुटेज जांचे जा रहे

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि,शिकायत मिली है।पुलिस जांच कर रही है सीसी टीवी कैमरे चेक किए जा रहे है। चोरी हुई है।लेकिन कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में जांच के बाद ही पता चल सकेगा। पासी