उत्तर प्रदेश/मुंबई अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और उनकी दूसरी वाईफ करीना कपूर खान की उम्र में महज 13 साल का फासला है। बता दें, सारा एक्ट्रेस अमृता सिंह और सैफ की बेटी हैं। साल 2004 अमृता सिंह और सैफ अली खान का तलाक हुआ था। इसके बाद से अमृता और सैफ कभी एक दूसरे से बात नही करते । सैप ने पहली बीवी को तलाक देने के बाद साल 2012 में करीना कपूर से दूसरी शादी की थी। तो लोग अब ये सोचते है कि,क्या सारा करीना यानी की हमरी बेबो को कही छोटी मम्मी कहकर तो नही पुकारती?अगर आप ऐसा सोच रहे है। तो ये बात अपने दिमाग से बुलकुल भी निकाल दीजिए।
आखिर क्या कहकर पुकारती है सारा करीना को
सारा अली खान, करीना कपूर को उनके नाम से या फिर ‘के’ कहकर बुलाती हैं। सारा और करीना के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग है और दोनों एक-दूसरे को एक अच्छे दोस्त की तरह ट्रीट करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना ने सारा अली खान से कहा था कि उनके पास पहले से ही बहुत प्यारी मां हैं। इसलिए वो करीना को एक अच्छी दोस्त मान सकती हैं। इसके अलावा, पिता सैफ अली खान भी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी करीना को छोटी मां कहकर बुलाए।
चुलबुली नेचर वाली है हमारी सारा
सारा अली खान काफी चुलबुली, फ्रेंडली और बिंदास नेचर वाली एक्ट्रेंस है। उनके अंदर जरा भी घमंड नही है। महलो वाले घर मे रहने के बावजूद भी वो आम लड़कियो की तरह रहना पसंद करती है। आम लोगो की तरह ट्रेन मे सफर करना भी सारा को काफी पसंद है।
थोड़ी सी है कंजूस
कपिल शर्मा शो मे एक बार सारा ने इस बात का खुलासा किया था कि,वो थोड़ी सी कंजूस है। उन्होने ये भी कहा था कि,उनके घर मे कब से कार खरीदने की बात चल रही है। पर वो इस बात को बार बार टाल देती है।