You tuber Armaan Malik News : इस यूटूबर ने दो — दो बीवी होने के बावजूद भी रचाई शादी,दुल्हन बनी बच्चो की नैनी

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/मुंबई पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार सुर्खियो मे आ गए है। उनके सुर्खियो आने की वजह बनी रही है उनकी तीसरी शादी। खबरे ये सामने आ रही है कि ,अरमान मलिक ने दो बीवियो के होने के बावजूद भी तीसरी बार शादी कर ली है। जिसके बाद अरमान के फैंस उनके बारे मे जनना चाहते है कि, क्या वाकई मे अरमान ने दो — दो बीवी होने के बावजूद भी तीसरी बीवी को घर लाने की कर चुके है तैयारी।

कौन है अरमान की दूसरी वाईफ

गौरतलब,है कि,अरमान मलिक की तीसरी पत्नी उनकी बच्चो की केयर टेकर लक्ष्यदीप को बताया जा रहा है,क्योकि,इस करवा चौथ पर उनकी बच्चो की केयर टेकर ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो मे उन्होने अपनी हाथो की मेंहदी लोगो की दिखाई । इस दौरान उनके हाथो पर अरमान मलिक का नाम साफ दिखाई दे रहा था। इतना ही नही अरमान मलिक,करवा चौथ पर दो नही तीन गिफ्ट अपनी वाईफ के लिए लेकर आए थे। जिसमे से दो गिफ्ट उन्होने पायल और कृतिका को दे दिया। लेकिन तीसरा गिफ्ट उन्होने किनारे रख दिया । जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये अटकले और भी ज्यादा तेज़ हो गई कि,क्या अब अरमान दो बिवियो के बावजूद तीसरी बीवी को अपने दिल और घर दोनो मे जगह देना चाहते है?

क्या है पूरी सच्चाई

अरमान मलिक की पहले से ही दो पत्नियां कृतिका और पायल है। ऐसे मे जो खबर सामने आ रही है कि,क्या अरमान अब तीसरी बार शादी रचाने जा रहे है तो ये बिल्कुल भी गलत है। हमारी टीम जब इस बात की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की तो पता चला कि,ऐसा कुछ भी नही । अरमान तीसरी शादी नही कर रहे है। वो सब एक ब्लाक वीडियो है तो उनकी बच्चो की केयर टेकर ने बनाया था। यानी की ये खबर पूरी तरह से फेक है।