उत्तर प्रदेश/लखनऊ बसपा सुप्रीमो मायावती ने उप चुनाव को लेकर कहा कि, जब से यूपी में 9 सीटों पर विधानसभा चुनाव घोषित हुए हैं। तब ही से बीजेपी और सपा के गठबंधन की नींद उड़ी हुई है। उन्होने कहा कि, बसपा ने बीते कई उप चुनाव नहीं लड़े हैं। अभी तक इन चुनाव में बीजेपी और सपा गठबंधन आपस में मिलकर चुनाव लड़ते रहे। लेकिन, अब इस चुनाव में जब बीएसपी चुनाव लड़ रही है तब से इनकी परेशानी बढ़ गई है। बीजेपी का नारा बटेंगे तो कटेंगे और सपा का नारा जुड़ेंगे तो जीतेंगे किसी काम का नही। मायावती ने कहा कि, कहा कि,सपा ओर भाजपा का नारा ये होना चाहिए कि,इस चुनाव में बीएसपी से जुड़ने तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे। उन्होने कहा कि,सपा सरकार में गुंडे, माफिया बदमाश इनकी सरकार चलाते थे । इस चुनाव में सपा अपने गुंडे, बदमाशों को कह रही हैं कि साथ रहोगे तब ही सरकार बन पाएगी।
जनता ना आए विरोधी पार्टियो के छलावे मे — मायावती
मायावती ने कहा कि,इस चुनाव में वो अपील करते हैं की जनता इन विरोधी पार्टियों के छलावे और धोखे में ना आए और वोट केवल सही उम्मीदवार को ही दे। उन्होने यूपी में 9 सीटों पर हो रहे चुनाव के साथ महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे चुनाव में सही उम्मीदवार को जीताने की अपील की। मायावती ने कहा कि,अब समय आ गया की जनता को इनकी छलावे की राजनिति और गुमराह करने वाले पोस्टरबाजी से बचना होगा। झारखंड और महाराष्ट्र में भी चुनाव हो रहे और यहां भी बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है। इन दोनों राज्यों के चुनाव में बीजेपी वा कांग्रेस का बना गठबंधन पूर्व के चुनाव वाले राज्यों में पूर्व में जारी किए गए घोषणापत्र और किए गए वादों को अब तक ये लोग नहीं लागू कर पाए। ना ही कर्नाटक और हिमाचल में चुनावी घोषणा पूरी हुई। मायावती ने कहा कि,इन दोनों ही राज्यों में हो रहे चुनाव में अभी तक बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन ने घोषणापत्र नहीं जारी किया क्योंकि, पुराने वादे ये अभी तक पूरा नहीं कर पाए। देश प्रदेश में महिलाओं का उत्पीड़न नहीं बंद हुआ और महाराष्ट्र में अरविंद सावंत द्वारा महिला को लेकर करी गई अभद्र भाषा मामले में सरकार को सख़्त कार्यवाही करने की।