उत्तर प्रदेश/लखनऊ के कैसरबाग इलाके में निर्माणाधीन अवैध कॉम्प्लेक्स को LDA ने ढहा दिया। यहां पर बिल्डिंग मालिक का आरोप है कि, एलडीए ने इस बिल्डिंग को अवैध निर्माण बताकर इस पर बुलडोज़र चला दिया। बिल्डिंग मालिक का कहना है कि,हाईकोर्ट से उन्हे स्टे मिल चुका है। इसके बावजूद भी एलडीए ने बिल्डिंग को अवैध बताकर उस पर बुलडोजर चला दिया। जिसके बाद अब
बिल्डिंग मालिक हाईकोर्ट का स्टे लेकर अब न्यया की गुहार लगा रहा है।
LDA ने कहा, बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं, बिल्डिंग अवैध
बता दे कि,बिल्डिंग मालिक का साफ आरोप है कि,LDA का कहना है कि,इस बिल्डिंग का नक्शा पास नही हुआ । बिना नक्शा पास किए इस बिल्डिंग का निर्माण करवाया गया है। बिल्डिंग मालिक का कहना है कि,एलडीए अपनी मनमानी कर रहा है। किसी भी निर्माणाधीन इमारत को बिना किसी कारण अवैध निर्माण बताकर उस पर अपना बुलडोज़र चला दे रहा है।