Lucknow Crime News :शादी-बारात मे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने जमकर की तोड़फोड़, महिलाओ के साथ की अभद्रता हसनगंज पुलिस…

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के हसनगंज स्तिथि बाबूगंज इलाके मे शादी-बारात मे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने जमकर बवाल मचाया। यही नहीं विरोध करने पर बरातियो को न सिर्फ जमकर मारपीटा बल्कि बीच सड़क पर खड़े होकर पुलिस के सामने बम भी बरसाये। कई थानो की फ़ोर्स और अफसरों के पहुंचने के बाद शादी-बरात मे शामिल लोगो और विश्वविद्यालय के छात्रों को अलग किया गया।

शादी-बरात के माहौल मे रंग हुआ फीका

लखनऊ मे शादी-बारात के माहौल मे रंग फीका हो गया। यही नहीं शादीघर मे खाकी वर्दीधारियों की भीड़ जुट गयी। सब लोगो हैरान व डरे सहमे थे। छात्रों ने सोमवार की रात बारात मे घुसकर जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि, बिन बुलाये छात्रों ने पहले खाना खाया और उसके बाद महिलाओं से छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब महिलाओ के परिवारज़नों ने विरोध किया तो छात्र मारपीट पर उतारू हो गए।

समझा बुझाकर छात्रो को भेजा गया लेकिन थोड़ी देर बाद फिर…

हंगामा कर रहे छात्रो को समझाने पर छात्र उस वक्त तो लौट गए।लेकिन कुछ देर बाद 30 से 40 साथी छात्रों के साथ आ गए और जमकर उत्पात मचाया। शादी मे आई महिलाओ को पीटा, तोड़फोड़ की, पथराव किया और दहशत फैलाने के लिए हथगोले वाले बम भी चलाये। सूचना पाकर मौके पर पहुचे कुछ पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की। घटना मे 5 लोगो को गंभीर चोट लगने से वो घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रात मे ही पुलिस अफसर और 9 थानो से 60 पुलिसकर्मी मौके पर स्तिथि को काबू करने के लिए बुलाये गए।

जानकारी के मुताबिक,

जानकारी के मुताबिक, कैसरबाग निवासी फल कारोबारी मनोज सोनकर के बेटे ऋषभ की बारात रामाधीन मैरिज लॉन आयी थी। सभी बाराती नाच-गा रहे थे। इसी बीच समारोह मे मौजूद 2 युवको से परिवारिजन का विवाद हो गया। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। मनोज ने बताया की हमले मे विक्की सोनकर,खुद मनोज सोनकर,ऋषभ सोनकर,नीरज सोनकर और शेखर सोनकर घायल हो गए। बिन बुलाये लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र खाना खाने आये तो वहा बवाल हो गया। यही नहीं बरात मे भी बरातियो से मारपीट की और जमकर उपद्रव किया।