उत्तर प्रदेश/ लखनऊ के काकोरी में सबक (याद किया पाठ) न सुनाने पर मदरसा टीचर ने कक्षा 2 में पढ़ने वाले छात्रा के कपड़े उतार कर पिटाई कर दी ।इतना ही नहीं टीचर ने पिटाई करते हुए उसका सर सीट में लड़ा दिया जिससे छात्रा बेहोश हो गई। दूसरे टीचरों ने छात्रा के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मदरसा पहुंचे परिजन छात्रा को अस्पताल ले गए ।पिता ने मदरसा टीचर पर आरोप लगाते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत की है।
छात्रा के पिता रजि अहमद के मुताबिक,
बता दे कि,यह ताजा मामला लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र का है ।जहां पीड़ित छात्रा के पिता रजि अहमद आरोप लगाते हुए
बताया की उनकी बेटी जिसका नाम मारिया है वह काकोरी में ही दारुल फारुकी मदरसा में कक्षा 2 की छात्रा है। रजी ने आरोप लगाते हुए बताया कि रोज की तरह आज भी बेटी मारिया मदरसा में पढ़ने गई हुई थी। शिक्षक अब्दुल कारी ने बेटी मारिया से याद किया सबक पूछ लिया मारिया को पाठ याद नहीं था ।इससे नाराज होकर अब्दुल कारी ने मारिया के कपड़े उतार कर उसकी पिटाई कर दी ।मारिया के पिता ने आरोप लगाया की पीटने के बाद अब्दुल करीम ने बेटी का सर सट में लड़ा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई पूरे । घटना की जानकारी वहां के अन्य शिक्षक और कर्मचारियों ने फोन करके उनको दी। पिता रजि बेटी को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुचे जब बेटी को होश आया तो उसने बताया कि, सबक याद न होने पर अध्यापक ने उसकी पिटाई कर सर सीट से लड़ा दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इंस्पेक्टर करोरी ने बताया है कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है, पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।