उत्तर प्रदेश/लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, लखनऊ उत्तर भाग द्वारा एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर 2024 को सरदार पटेल संघ स्थान, जानकीनगर, लखनऊ में किया गया है। इसमें एक सौ सात बच्चों ने हिस्सा लिया है। जिसमें से कक्षा छ: से लेकर के कक्षा आठवी के बच्चे शमिल हुए। यहां पर बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों में गुरुगोविन्द सिंह के बेटों की शौर्यगाथा दिखी। जिसको बच्चों रंगों और तूलिका के मेलजोल से दिखाया।
21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक वीर बाल दिवस सप्ताह मनाया जायेगा
कार्यक्रम के संयोजक चन्द्र भूषण ने बताया कि 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक वीर बाल दिवस सप्ताह मनाया जाता है। इन्हीं दिनों में गुरु गोविन्द सिंह जी के चार साहबजादों का बलिदान अपने धर्म और समाज के लिए हुआ था। उनकी माता गुजरी देवी का भी देहावसान इसी आघात से हो गया था। इसीलिए इस कार्यक्रम की थीम उन्हीं पर रखी गयी थी। बच्चों के दो ग्रुप बनाये गये थे जिसमें कक्षा तीन से कक्षा पांच तक के बच्चों को गुरु गोविन्द सिंह जी का चित्र और कक्षा छः से कक्षा आठ तक के बच्चों को उनके दो साहबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का चित्र देखकर बनाना था। कक्षा तीन से पांच के ग्रुप में प्रथम पुरस्कार सानिध्य तिवारी, द्वितीय पुरस्कार शिवांश एवं तृतीय पुरस्कार आराध्या वर्मा ने प्राप्त किया। कक्षा 6 से 8 के ग्रुप में प्रथम पुरस्कार शांभवी पांडेय, द्वितीय पुरस्कार मानसी एवं तृतीय पुरस्कार लक्ष्मी द्विवेदी ने प्राप्त किया।
बच्चों के छिपे हुनर को निखारने और गुरुगोविन्द सिंह के बलिदान को याद करने का अवसर
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया। सभी कक्षा तीन से कक्षा पांच के सभी बच्चों को पेन्सिल बाक्स, पेन्सिल, रबर एवं शार्पनर तथा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों को ज्योमेटरी बाॅक्स पुरस्कार स्वरूप दिया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम के सह संयोजक रूपेश ने बताया कि बच्चे जब प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तब उनमें सीखने की भावना और भी तेज होती है और बच्चो के अंदर छपे हुए गुणो का विकास भी होता है। बच्चे को भी कुछ नया सीखने को मिलता है। इस मौके पर मुख्य वक्ता गुरुद्वारा संगत श्रीगुरु ग्रंथ साहिब,अलीगंज से आए जगतार सिंह ने गुरु गोविन्द सिंह एवं उनके साहिबजादों के जीवनवृत्त और उनसे सम्बन्धित प्रमुख घटनाओं और धर्म और समाज के लिए उनके गौरवशाली बलिदान को बताया।
वीर बाल दिवस में इनका रहा योगदान
लखनऊ उत्तर भाग के सह संघचालक उमेश,जानकी नगर के संघचालक राकेश, भाऊराव नगर के संघचालक अजय, जिला प्रचारक सतीश,प्रान्त सम्पर्क एवं विमर्श टोली के सदस्य प्रोफेसर मनोज अग्रवाल, विभाग प्रचार प्रमुख दुष्यंत , विभाग सह शारीरिक प्रमुख अतुल,भाग के सेवा प्रमुख दीनदयाल,सह सेवा प्रमुख रजनीश, भाग सामाजिक समरसता प्रमुख उमाशंकर, जानकीनगर के कार्यवाह आशीष, विश्व हिन्दू परिषद से आर.एन. मिश्रा, दन्त चिकित्सक डाॅ.आर.के. सिंह, आरबीआई से सेवानिवृत्त योगेन्द्रपाल सिंह, अनिल बाथम, शैलेन्द्र तिवारी, अनिल मेहता, सुशील, ओम प्रकाश, सुनील प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अंकित तिवारी, निशान्त, आदित्य आदि स्वयंसेवकों ने व्यवस्था में पूरा सहराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वीर बाल दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन किया गया।