Lucknow Theft Incident News :शहर मे ई रिक्शा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोरों का पर्दाफाश,थाना सआदतगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के थाना सआदतगंज पुलिस ने कई दिनो से फरार चल रहे शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्त में आए आरोपियों की मो० सुफियान,राजू, मो०वसीम, मो०आदिल के रूप में पहचान हुई है। गिरोह के मास्टरमाइंड मो०सुफियान पर पूर्व में भी 17 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 10 चोरी की बैटरी रिक्शे,व काफी मात्रा में कटे हुए पार्ट्स भी किए बरामद।

DCP west विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक,

DCP west विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि,पिछले कई दिनो से लखनऊ के अलग — अलग थाना क्षेत्रो मे कई दिनो से ई रिक्शाचोरी की अलग अलग शिकायते आ रही थी। जिसके बाद एसीपी बाजाराखाला और इंस्पेक्टर सआदतगंज के साथ ही अन्य पुलिस कर्मियो की एक टीम गठित कर उन्हे टॉस्क दिया गया था। जिसके बाद टीम के द्वारा लगातार आरोपियो की तलाशा की जा रही थी। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की भी मदद गई। सीसीटीवी फुटेज के जरीये भी आरोपियो की तलाश की जा रही थी। जिसके बाद चोरों का पूरा गिरोह पकड़ मे आया है और इनके पास से 10 ई रिक्शा भी बरामद हुई है।