Lucknow Bank Robbery News :लखनऊ में सक्रिय हुए वेब सीरीज मनी हाईएस्ट वाले चोर

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ में इन दिनो वेब सीरीज मनी हाईएस्ट वाले चोर सक्रिय नजर आ रहे है। क्यो कि, कानपुर के बाद अब लखनऊ में मनी हाईएस्ट जैसी चोरी की घटना सामने आई है। यहां के चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी पुलिस चौकी के पास इंडियन ओवरसीज़ बैंक मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

दीवार खोदकर बैंक के लॉकर को कटर से काटकर करोड़ों की चोरी

बता दे कि,चोर बैक के पीछे की दीवार को खोदकर अंदर दाखिल हुए। फिर 30 लॉकर को तोड़कर जेवरात और कीमती पेपर लेकर फरार हो गए। बता दे कि,चोरी की पूरी घटना CCTV मे कैद हुई जिसमे साफ साफ चार चोरी घटना को अंजाम देते दिखाई दिए है। कैमरे इन चारो की काली करतूत उजागर हुई है। बता दे कि, सूचना पर पुलिस अफसर, फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य इक्कठा की। टीम का कहना है कि,साक्ष्य मे शामिल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियो की तलाश की जा रही है।

बैक मे नही लगा था सायरन

पुलिस टीम का कहना था कि,जांच मे ये बता भी सामने आई है कि,बैक मे किसी भ्ज्ञी तरह का सायरन नही लगा था। नही बैक के बाहर कोई वाचमैन था। इस कारण से चोर आसानी से अंदर दाखिल हुए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।