उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बख्शी का तालाब सार्राफा बाजार मे स्थित प्रियांशी ज्वेलर्स में बीते दिनो सोने की रिंग चोरी करने वाली महिला पुलिस की गिरफ्त मे है। बता दे कि, देर रात दुकानदार ज्वेलरी शॉप के मालिक राहुल और अन्य सर्राफा व्यपारियो ने मिलकर आरोपीमहिला के खिलाफ बीकेटी थाने मे शिकायत की थी। मामले पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही आरोपी महिला को अपनी गिरफ्त मे ले लिया है। शॉप मालिक ने पुलिस से आरोपी महिला को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। साथ ही अपनी चोरी हुई रिंग वापस करने की मांग की है।
चोरी की घटना हुई सीसीटीवी मे कैद
बता दे कि,आरोपी सीमा की काली करतूत ज्वेलरी शॉप मे लगे सीसीटीवी फुटेज मे कैद हो गई है। बता दे कि,सीमा बड़ी ही चतुराई के साथ चोरी की घटना को अंजाम देती थी। वो अपनी पीतल की अंगूठी से सोनी की अंगूठी को बडे ही आसानी से बदल देती थी और किसी को शक भी नही होता था। बीते दिन भी सीमा इसी मक्शद के साथ प्रियांशी ज्वेलरी शॉप मे दाखिल हुई। उसने शॉप मे बैठे मालिक से सोनी की रिंग दिखाने को कहा। शॉप मालिक ने उसके सामने कई तरह की सोने की रिंग रखी । सीमा एक एक रिंग को उठाकर अपनी उंगली मे नाप रही थी। इसी दौरान जैसे ही शॉप के मालिक की नजर वहां से ही तो सीमा ने तुरंत सोने की एक रिंग आने स्वेटर की जेब मे डाल दी। उसी तरह से उसने दूसरी रिंग भी इसी तरह से चुराई और फिर उसकी जगह पर पीतल की रिंग को रख दिया। फिर शॉप से बाहर आ गई।
बीते 29 अक्टूबर को भी सीमा ने बीकेटी के ज्वेलरी शॉप मे की थी चोरी
अवश सर्राफा इंस्टूयूट बख्शी का तालाब महामंत्री राजेंद्र रस्तोगी ने बताया कि,आरोपी सीमा ने बीते 29 अक्टूबर को बीकेटी के मोहन एण्ड राजेंद्र ज्वैलर्स के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसकी शिकायत उन्होने थाने मे की थी और मामल की आईजीआर एस पर कंप्लेन भी दर्ज की थी। जिसकी छानबीन अभी तक चल रही है। राजेंद्र रस्तोगी कहा कि,अगर कोई भी सार्राफा बाजार किसी घटना की फोटे या वीडियो पुलिस को शेयर करता है। तो पुलिस को तुरंत इसे आगे आपने टीम तक फावर्ड कर देना चाहिए । ताकि,अगर पुलिस की नजर मे ऐसे चोर आये तो तुरंत उसे पकड़ा जा सके।
आरोपी सीमा का रहा है अपराधिक इतिहास
बता दे कि,सीतापुर की रहने वाली आरोपी सीमा का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है। सीमा ने पहने भी बीकेटी ही नही बल्कि कई अलग — अलग क्षेत्रो के ज्वेलरी शॉप मे चोरी की घटना को अंजाम दे चुकी है। हैरानी की बात ये है कि,सीमा इसमे कामयाब भी हो जाती थी। किसी को उसपर शक तक नही होता था। लेकिन आज वो पकडी गई है।