उत्तर प्रदेश/कन्नौज मे शनिवार को निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया।मलबे मे कई मजदूर दब गए है। प्रशासन और रेलवे के द्वारा रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। आशंका है की मलबे मे 35 से 40 मजदूर दबे हुए है। अभी तक कुछ मजदूरो को रेस्क्यू कर बाहर निकलने की खबर भी आ रही है। राहत बचाव कार्य लगातार जारी है।
सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान
बता दे कि,हादसे की खबर के बाद सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया। उन्होने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश। घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
हादसे पर अखिलेश यादव ने व्यक्त किया शोक
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरने से हुए दुःखद हादसे पर गहरा दुःख जताया है। अखिलेश यादव ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए सरकार से समुचित इलाज की व्यवस्था एवं राहत कार्य करने की मांग की। साथ ही पूरे मामले की जांच करने की मांग की है।