Bollywood News:बिग बॉस से हुई बेघर जनता की प्यारी और फेवरेट कंटेस्टेंट चाहत पांडे

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ: बिग बॉस सीजन 18 की संस्कारी और सुंदर अभिनेत्री चाहत पांडे अब बिग बॉस के घर से बाहर निकल चुकी है । चाहत जो की एक ऐसी कंटेस्टेंट में ये एक थी। जिन्हे बिग के घर में नही बल्कि जनता के द्वारा खूब प्यारा जीता। चाहत के घर से निकल जाने से सब हैरान है। चाहत बिग बॉस के घर में बेहद ही मजबूत कंटेस्टेंट रही है। चाहत ने हमेशा बिग बॉस के घर में अपनी बात खुलकर रखी है। चाहत ने खुद को हमेशा सबित किया है,कि वो अकेले ही बिग बॉस के घर में रह सकती है। चाहत कभी भी किसी मंडली का हिस्सा नहीं रही हैं। चाहत हमेशा घर के हर मामले में एक्टीव रहती थी। चाहत के घर से निकल जाने से उन के फैंस को बेहद ही दुख पहुंचा है। चाहत के फैंस का कहना है कि,उन को पूरी उम्मीद थी कि, चाहत टॉप चार में तो होगी ही। लेकिन चाहत अब घर से बेघर हो चुकी है।

चौदह हफ्ते रहने के बाद घर से बेघर हुई,चाहत पांडे

चाहत के घर से निकल जाने पर बेहद ही आचार्य किया जा रहा है। चाहत के घर से निकलने के बाद उनके फैंस को बोहत ही बुरा लगा है। चाहत के घर से बेघर होने के बाद इंटरव्यू के दौरान चाहत ने बताया की उन्होने ने 14 हफ्ते बिग बॉस के घर में बिताए है और चाहत ने बताया है कि, उन पर जो गलत बेबुनियाद इंजाम अविनाश ने लगाए है,वो सब अविनाश ने झूठ बोला है। चाहत का कहना है कि,वो कभी भी अविनाश को पसंद नही करती थी। चाहत का कहना है कि,बिग बॉस के घर में सिर्फ फुटीज के लिए ही अविनाश ने चाहत के बारे में झूठ बोला है ताकि, वो कैमरे में दिखता रहे।और उसे फुटीज मिलती रहे। चाहत का तो ये भी कहना है कि अगर अविनाश अभी तक बिग बॉस के घर में टिका हुआ है तो उसकी वजह ईशा है। इशा टिकी है तो,उसकी वजह अविनाश है। चाहत ने बताया,कि वो चहती है बिग बॉस,सीजन 18 का विनर करन या तो चुम को ही होना चहिए।