Lucknow News : लखनऊ में HMPV से संक्रमित महिला की मौत

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ मे HMPV से संक्रमित महिला की मौत हो गई। बता दे कि,बीते दिन एक 60 वर्षीय महिला HMPV वायरस से संक्रमित हो गई थी। जिसे लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज लेकिन बृहस्पति वार को उसके मौत की खबर सामने आ रही ​है। बता दे कि, महिला की HMPV वायरस की पहली जांच रिपोर्ट चरक डायग्नोस्टिक में कराई गई थी। जिसमे वो HMPV पॉजिटिव पायी गई।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद … मे कराया गया था भर्ती

बात दे कि,जब महिला की रिपोर्ट सामने आई तो तुरंत उसे बलरामपुर हास्पिटल में महिला को एडमिट कराया गया था।। बलरामपुरपुर हास्पिटल में जांच के लिए सैम्पल किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा था। जांच रिपोर्ट में पहली रिपोट पोजटिव आयी थी। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर दूसरी बार सैंपल भेजकर जांच कराई तो महिला के HMPV वाइरस की निगेटिव रिपोर्ट आई। लेकिन इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई। डॉक्टर के मुताबिक महिला पलमोनरी ट्यूबरक्लोसिस से पीड़ित थी। रात डेढ़ बजे तबियत बिगड़ने पर उसे ICU मे शिफ्ट किया गया था।