Lucknow Congress News : डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सिधान्तों को जन जन तक पहुंचाने के लिए संविधान महासभा का आयोजन—अजय राय

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ “जय बापू, जय भीम,जय संविधान,”अभियान कार्यक्रम का आयोजन बख्शी का तालाब के जलालपुर मे हुआ। जहां पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि,जिस तरीके से गृह मंत्री अमित शाह ने जैसे संसद के अंदार बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। इनके बारे मे जो अप सबदो का इस्तेमाल किया गया है। ये देश कभी इन्हे मांफ नही करेगा। इ​सीलिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा “जय बापू, जय भीम,जय संविधान,”अभियान पूरे देश मे चलाया जा रहा है। जो बाबा साहेब के संविधान की रक्षा और बाबा साहेब के सम्मान के लिए चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि,इस कार्यक्रम का समापन महु मध्य प्रदेश मे 27 तारीख को होगा।

डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास:ललन कुमार

यह कार्यक्रम हमारे संविधान और सामाजिक न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास है। यह बात बृहस्पतिवार को बख्शी का तालाब विधान सभा क्षेत्र से कॉग्रेस की प्रत्याशी ललन कुमार ने कही है। इस मौके पर संविधान महासभा को पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय सचिव,सह-प्रभारी यूपी कांग्रेस धीरज गुज्जर ने भी सम्बोधित किया है। यहां पर कॉगेस नेत्री व विधायक आराधना मिश्रा भी मौजूद रही है।