lucknow Accident News :चन्द्रिका देवी रोड पर रातदिन दौड रहे अवैध मिटटी खनन के डंपर,चन्द्रिका देवी रोड पर फिल्म प्रोडक्शन यूनिट की इनोवा को उड़ाया, छह चोटिल

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में इन दिनों अंधाधुंध अवैध खनन चल रहा है। इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड रहा है। सोमवार की सुबह मलिहाबाद इलाके से बख्शी का तालाब में मिटटी लेकर आ रहे डम्पर ने एक इनोवा को टक्कर मार दिया। इस हादसे में इनोवा सवार छह लोग चोटिल हो गए। सोमवार की सुबह सात बजे हुए इस हादसे में इनोवा सवार ए​क फिल्म् यूनिट स्पॉट पर जा रही थी।

एयर बैग समय पर खुलने से बची इनोवा चालक की जान

राहगीरों ने बताया कि चन्द्रिका देवी रोड पर मंझी मोड पर हुई इस भीषण टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से बेकार हो गया। इसके साथ ही समय पर काम के एयरबैग खुल गए और आगे बैठे चालक और उसका साथी बच गए। ज​बकि पीछे बैठे चार लोग हादसे में चोटिल हो गए।

ग्रामीणों ने किया हंगामा पुलिस को दी सूचना

कुछ दूर पर चंदनकुंड गांव के ग्रामीणों ने इस हादसे को लेकर खूब हंगामा काटा और घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन आरोप है कि पुलिस घटना की सूचना के लगभग पौन घंटे बाद मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनो पक्षों को आपस में बातचीत के जरिए मामले को हल करने की बात कही गयी।

दिन रात चलते मिटटी के डम्पर

ग्रामीणों का आरोप है कि मिटटी खनन के डम्पर दिन रात चलते है इसकी वजह से रात में ग्रामीणों का सोना मुश्किल है। यह डम्पर चालक तेज रफतार में शराब पीकर डम्पर चलाते है इसकी वजह से रहगीरों को आवागमन में बेहद परेशानी का सामना करना पडता है। इधर प्रशासन पुलिस और खनन विभाग भी इन सबसे अनजान बना रहता है।