Lucknow Forest Department News:रहमानखेड़ा इलाके में बाघ का आंतक,वन विभाग की टीम नाकाम

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ में रहमानखेड़ा के इलाके में आज कल बाघ का आतंक का खतरा बढता जा रहा है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है ​कि,यहां पर बाघ की समस्या से लगभग 60 गांवों के लोग पिछले 48 दिनों से अपने घरों में डर की वजह से कैद है। बाघ के अभी तक खुले आम घुमने की वजह से 10 हजार परिवारों की जान दाव पर लगी हुई हैं। जिससे इलाके के सारे लोगो के अंदर डर का मौहोल बना हुआ है।

बाघ को पकड़ने में वन विभाग की टीम नाकाम

वन विभाग की टीम अभी तक बाघ को पकड़ नही पा रही है। जिससे लोगो को अपने घरो अंदर ही कैद होकर रहना पड रहा हैं। बताया जा रहा है कि,लोग बाघ के आंतक के कारण 48 दिनो से घरो के अंदर ही कैद हैं। लोगो का आरोप है वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने में लपरवाही कर रही हैं।