महंगे शौक और एयर होस्टेज बनने की चाहत में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। हजरतगंज के रहने वाले हिमांशु सोनकर की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी पत्नी पायल और उसके साथी आयुष व बुआ के बेटे जैकी को गिरफतार किया है। तीनों ने मिलकर हिमांशु को पानी में धक्का दिया जिससे गोमती में डूबकर उसकी मौत हो गयी। 21 जनवरी को उसकी गुमशुदगी वजीरगंज में लि​खी गयी। हिमांशु का शव 24 जनवरी को गोमती नदी हनुमंतधाम के पास पाया गया था।

दिया जलाने के बहाने ले गया नदी किनारे दे दिया धक्का

पायल,आयुष और जैकी ने पहले से तय प्लान के मुताबिक शनि मंदिर के पास बुलाया। जहां पर दिया जलाने के बहाने उसे गोमती नदी किनारे ले गया। जहां पर उसको गोमती नदी मेें धक्का दे दिया। जिससे डूबकर हिमांशु की मौत हो गयी।

जब मेरा पति जिन्दा है आयुष तुमसे शादी नही कर सकती

मृतक हिमांशु की पत्नी पायल से दूर का देवर आयुष दोनो शादी करना चाहते थे।लेकिन पायल ने आयुष से बोल रखा था कि जब तक हिमांशु जिन्दा है वह शादी नही कर सकती है। इसके बाद आयुष ने लकी के साथ मिलकर हिमांशु को खत्म करने का प्लान तैयार किया।

पायल पढाई कर बनना चाहती थी एयर होस्टेस

हिमांशु की कमाई इतनी अधिक नही थी कि वह पायल की सारी जरुरतें पूरी कर सके। इसलिए पायल ने आयुष से नजदीकिएं बढाई। आयुष भी दूर का देवर लगता था और वह पायल की जरुरतें पूरी करता था। इसलिए पायल भी हिमांशु से अधिक आयुष पर विस्वास करती थी।