Baghpat Incident Live Update : जैन मंदिर का मचान टूटने से पांच लोगो की मौत,दो दर्जन लोग घायल,बागपत की घटना

Share

उत्तर प्रदेश/बागपत के बड़ौत में स्थित जैन मंदिर मे मंगलवार को जैन निर्वाण महोत्सव का आयोजन किया गया था। आयोजन मे करीब 700 लोेग शामिल हुए थे। कार्यक्रम मे 65 फीट ऊंचा मचान बना था। भक्त आदिनाथ भगवान को निर्वाण के लड्डू चढ़ाने इसी मचान से होकर जा रहे थे। लेकिन जब भक्तो की भीड़ मचान पर एक साथ चढने लगी तो मचान इतने सारे लोगो का वजन संभल नही सकता और भरभरा कर गिर गया।

दो दर्जन घायल,पांच की मौत

इस हादसे मे दो दर्जन से ज्यादा लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पहुंचे एसपी और एडिशनल एसपी के भारी पुलिस बल ने कमान संभाली और घायलो को अनान — फानन मे ​हॉस्पिटल मे एडमिट कराया । जहां पर इलाज के दारान पांच लोगो ने अपना दम तोड़ दिया।

तीस सालो से किया जा रहा आयोजन

जैन मंदिर के पुजारियो का कहना है कि,बागपत मे ये आयोजन पिछले तीस साल से किया जा रहा है। लेकिन आतजक ऐसा नही हुआ कि,कोई मचान आचनक से टूट जाये और बड़ा हादसा हो जाये। बता दे कि,हादसे के बाद से जैन मंदिर के पास अफरा तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे हर तरफ खून के छीटे भी नजर आए। खुद सीएम योगी ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है।