उत्तर प्रदेश/अयोध्या उत्तर प्रदेश/अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या लाखों में पहुंच गई है। महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालु सीधे राम मंदिर दर्शन करने पहुंच रहे है। जिस कारण वहां पर भीड़ काफी ज्यादा होती जा रही है। लोग ठीक से रामलला के दर्शन भी नही कर पा रहे है। पुलिस को भी इस बेकाबू भीड़ को संभालने मे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
आसपास के श्रद्वालु कुछ दिन बाद आएं श्री राम मंदिर
ऐसे में अब राम जन्मभूमि क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने भक्तों से निवेदन किया है कि, जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र काफी सीमित एरिया है। ऐसे मे जब भीड़ हद से ज्यादा हो जा रही है तो लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने निवेदन किया कि,जो आस — पास यानी की 50 कि.मी के एरिया मे रहने वाले श्रद्धालु है वो 15 दिन बाद आकर दर्शन कर सकते है।
यूपी के बाहर से आए श्रद्वालुओं को दर्शन का दें अवसर
अयोध्या श्री राम के दर्शन के लिए महाराष्ट्र,पंजाब दिल्ली,गोवा,बिहार,नागालैड़,असम,मिजोरम,केरल तमिलनाडु से बडी संख्या में श्रद्वालु आ रहे है वो बिना किसी कष्ट के भगवान श्री राम के दर्शन कर सके। इसके लिए जरुरी है कि यूपी में अयोध्या के आसपास के जनपदों से श्रद्वालु 15 दिन बाद दर्शन के लिए आएं।