उत्तर प्रदेश/नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 संसद में पेश किया। इसमें चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन का आधिकारिक मूल्यांकन पेश किया गया और देश के सामने आने वाली चुनौतियों को रिकॉर्ड किया गया। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करेगी। इस बजट के स्लैब में बदलाव, बुनियादी ढांचा क्षेत्र को बड़ा बढ़ावा, ग्रामीण विकास और शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़े आवंटन की उम्मीदें हैं। बजट मे दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए नीतिगत बढ़ावा दे सकता है। सरकार इस बजट मे अपना खजाना खोलने वाली है।
बजट सत्र शुरू होने पर पीएम मोदी का बयान
पीएम पोदी ने कहा कि, बजट सत्र की शुरुआत में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को नमन करता हूं।सदियों से हम ऐसे अवसरों पर मां लक्ष्मी को याद करते आ रहे हैं।मां लक्ष्मी हमें सफलता और बुद्धि प्रदान करती हैं।मैं महालक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे। उन्होने कहा कि,रिफॉर्म, परफ़ॉर्म और ट्रांस्फॉर्म,जब विकास की तेज गति हासिल करनी होती है तो सबसे ज्यादा जोर रिफॉर्म पर होता है। राज्य और केंद्र सरकारों को मिलकर परफ़ॉर्म करना होता है और लोगों की भागीदारी से हम ट्रांस्फॉर्मेशन देख सकते है। पीएम ने कहा कि, आपने देखा होगा, शायद साल 2014 से लेकर अब तक यह पहला संसद सत्र है, जिसके एक-दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं देखी गई। जिसमें किसी विदेशी ताकत ने आग लगाने की कोशिश नहीं की ।मैंने हर बजट सत्र से पहले यह देखा की हमारे देश में कई लोग इन चिंगारियों को हवा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे!