उत्तर प्रदेश/मे पुलिस सिपाही भर्ती प्रकिया मे अब फिजिकल टेस्ट 10 फरवरी से शुरू होगा। भर्ती बोड की तरफ से सभी अभ्यर्थियो को प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर बुलाया गया है। बोर्ड की तरफ से अभ्यर्थियो को सलाह दी गई है कि, वो अपनी तैयारियो को अंतिम रूप दे और शारीरिक परीक्षण के लिए पुरी तरह तैयार रहे।
परीक्षा के लिए पीएसी की 12 वाहिनियों को चुना गया
भर्ती बोड की तरफ से पीएसी वाहिनियो को दौंड के लिए ट्रैक को तैयार करने का निर्देश दिया गया है। जिसमे 45वीं वाहिनी अलीगढ़,12वीं वाहिनी फतेहपुर,आठवीं वाहिनी बरेली,नौवी वाहिनी मुरादाबाद,26वीं वाहिनी गोरखपुर,37वीं वाहिनी कानपुर,33वीं वाहिनी झांसी,35वीं वाहिनी मे कराया जाना है।
12 हज़ार से ज्यादा युवा एक दिन में लेंगे भाग
फिजिकल टेस्ट के पहले दिन ही 12 हजार युवा दौड़ मे भाग लेगे। जिसमे 4.8 किलोमीटर की दौड़ पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पूरी करनी होगी। जबकी महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में2.4 किलोमीटर की दौड़ पुरी करनी पड़ेगी। इस दौरान अभ्यर्थियों के पैरो मे रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी लगाई जाएगी ताकि,उनके दौड़ की सही जानकारी रहे। ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। जिससे सभी पर नजर रखी जाएगी।