Bareli News: बरेली में नौ महिलाओं का सीरियल किलर गिरफ्तार

Share

उत्तर प्रदेश/बरेली। नौ महिलाओं का हथियारा बरेली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सूत्रों की माने तो सीरियल किलिंग करने वाले शातिर कुलदीप गंगवार की हरकतों से तंग होकर उसकी पत्नि कुलदीप को छोड़कर चली गई। पत्नि द्वारा छोड़कर जाने के बाद से कुलदीप महिलाओं से नफरत करने लगा और इसी दौरान उसने नौ महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर पूछताछ में इसने छह हत्याओं की बात कबूल किया है।

बरेली में नौ महिलाओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीरियल किलर का नाम कुलदीप गंगवार है। सुत्रों की माने तो कुलदीप बेहद नशेड़ी था। इसके नशे के साथ ही कई और हरकतो से परेशान होकर कुलदीप की पत्नि ने कुलदीप को छोड़ दिया। पत्नि के इस व्यवहार के कारण कुलदीप खुबसूरत औरतों से नफरत करने लगा और पागलो की तरह नशा करने पर मजबूर हो गया। खुद की पत्नि ने छोड़ दिया,तो उसका नतीजा मासूम औरतों को अपनी जान देके चुकाना पड़ा। सीरियल किलिंग करने वाले शातिर कुलदीप गंगवार के हाथ भी नही कापे मासूम औरतों को मौत के घाट उतारते समय जरा भी तरस नही आया। कुलदीप ने अपनी जिंदगी के साथ—साथ उन नौ महिलाओं की भी जिंदगी तबाह कर दी है। वही पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद कुलदीप ने अभी तक केवल छह हत्या कबूली है बाकी की तीन हत्या के मामलो में पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *