Lucknow Religion Change News :घर के अंदर बने चर्च मे हिंदुओ का हो रहा था धर्म परिवर्तन,सूचना पर पहुंची पुलिस ने 30 से 40 लोगो को लिया हिरासत मे

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ गोमती नगर थाना क्षेत्र के छोटा भरवारा मे एक्सटेंशन कालोनी मे धर्म परिवर्तन जैसा मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से 30 से 40 लोगो को हिरासत मे लिया है। स्थानिय लोगो का आरोप है कि,घर मे गैर कानूनी तरीके से चर्च बनाया गया है। जिसमे हिुंदुओ का धर्म परिवर्तन कराया जाता है।इन्होने ये भी आरोप लगाया है कि,इस घर मे आप — पास और लखनऊ के अलग अलग जगह के लोगो को बुलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है।

एडीसीपी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक,

मौके पर पहुंचे एडीसीपी पंकज कुमार सिंह द्वारा बताया गया, ग्राम भरवारा में एक चर्च को लेकर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा आपत्ति जताई गई है। लोगो का कहना है कि,यहां पर लोग आते — जाते है और गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं होती है। उन्होने यहां धर्म परिवर्तन का काम चल रहा है ऐसे भी आरोप लगाए गए हैं। इसकी जांच की जा रही है। यहां पर 30 से 40 लोग थे सभी को सकुशल भेजा गया है। अभी इसकी जांच की जा रही है।

पिछले छह साल से चल रहा धर्म परिवर्तन करने का काम:हिंदू समाज के लोग

वही सूचना पर हिंदू समाज के कई लोग मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी भी की। इन्होने कहा कि,की यहां पर पिछले छह साल से धर्म परिवर्तन का काला धंधा चल रहा है। जो पिछले छह — सात महीनो से तेजी से फल फूल रहा था। जब इन्हे इसकी सूचना मिली है तो वो मौके पर पहुचे है। इनका ये भी आरोप है कि,इस चर्च के अंदर युवा लड़का लड़कियो को बहला फुसला कर बुलाया जाता है और फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है।