उत्तर प्रदेश/लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित सीवी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने संगीतमय भक्ति से सराबोर भव्य प्रस्तुति दी। यहां इस मौके पर एक के बाद एक नृत्य, गायन, नाटक की प्रस्तुतियों से उपस्थित अभिभावक और शिक्षक सराबोर हुए। विधायक अमरेश रावत ने बच्चों की प्रतिभा को खूब सराहा है।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को मिले पुरस्कार
मोहनलागंज विधायक अमरेश रावत,संस्थापिका सविता शुक्ला,संचालक मारुत कुमार शुक्ल एवं प्रबंधक शुभम शुक्ल द्वारा स्कूल के विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए जिन्होने कई प्रतियोगिताओं में स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रधानाचार्य को मिली सराहना
स्कूल की प्रधानाचार्या शुभ्रा गुप्ता के नेतृत्व में सहायक अध्यापिकाओं माँझी अवस्थी, नेहा यादव आदि द्वारा की गई मेहनत सांस्कृतिक आयोजन औ पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों में दिखी। उनकी इसके लिए स्कूल प्रधानाचार्या और उनकी पूरी टीम की प्रबंधन ने काफी सराहना की है। इस आयोजन में प्रमुख तौर पर अशोक तिवारी, नागेंद्र द्विवेदी, योगेश दीक्षित,आर सी त्रिपाठी, सुधांशु सिंह, बीन्द्र यादव ने भी मौजूद रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।